
हापुड़ में हुई बूंदाबांदी से बदला मौसम का मिजाज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में गुरुवार की अपराह्न हुई बूंदाबांदी से मौसम ने करवट ली। हालांकि पिछले कुछ दिनों से सुबह और शाम के समय गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। गुरुवार की अपराह्न बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अब तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आनी शुरू होगी।
“मिठास द पेठा शॉप” आपके लिए लेकर आए हैं 25 से अधिक पेठे की वैरायटी: 9720932379, 9456458713

























