बकाएदारों पर नकेल कसने गई ऊर्जा निगम की टीम के साथ अभद्रता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के दो गांव में गुरुवार को ओटीएस योजना के तहत वसूली करने गई ऊर्जा निगम की टीम के साथ ग्रामीणों ने अभद्रता की। सरकारी काम में बाधा डालते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली। इसके बाद निगम के अवर अभियंताओं ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
गढ़मुक्तेश्वर के झड़ीना उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता जितेंद्र ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह टीम के साथ गांव मुरादपुर जनूपुरा में ओटीएस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन और बकायदारों के कनेक्शन काटने के लिए गए थे जहां तीन बकाएदारों ने हंगामा करते हुए उनकी और संविदा कर्मियों के साथ अभद्रता की। आरोपी ने सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए। वहीं लोधीपुर शोभन उपकेंद्र पर कार्यरत जेई संजय कुमार ने बताया कि गांव लोधीपुर छपका में वाल्मीकि बस्ती में पहुंचने पर बकाएदारों ने ऊर्जा निगम की टीम के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें कनेक्शन काटने नहीं दिया। आरोपियों ने हंगामा करते हुए टीम में शामिल संविदा कर्मियों के साथ भी हाथापाई की। इसके पश्चात अवर अभियंता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545
