हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे स्टेशन पर बिकने वाली कॉफी की गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए। प्रतिदिन सैकड़ों यात्री ट्रेन के माध्यम से हापुड़ रेलवे स्टेशन से होकर गुजरते हैं और उनमें से कुछ कॉफी के शौकीन रेलवे स्टेशन से काफी खरीद कर भी पीते हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि स्टेशन पर बिकने वाली कॉफी की गुणवत्ता पर कई सवाल उठ रहे हैं। यहां बिकने वाली कॉफी को पहले ही तैयार कर खुले में रखा जाता है। इसके बाद ग्राहक के मांगने पर उसमें गर्म दूध डालकर कॉफी को परोसा जा रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि कॉफी का मिश्रण काफी देर पहले तैयार रहता है जिसे ढका भी नहीं जाता। ऐसे में खुले में यह मिश्रण गिलास में रहता है। हापुd रेलवे स्टेशन पहुंचे एक यात्री ने जब इस तस्वीर को देखा तो अपने कमरे में कैद कर लिया जिसने कहा कि हापुड़ रेलवे स्टेशन पर बिकने वाली कॉफी की गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए। संबंधित विभाग को सैंपलिंग लेकर कार्रवाई करने की जरूरत है। स्टेशन पर कॉफी के मिश्रण को काफी घंटे पहले ही तैयार कर लिया जाता है जिसे दुकानदार लापरवाही करते हुए खुले में रखते हैं। ऐसे में इसमें मच्छर आदि के गिरने की संभावना भी बनी रहती है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

