व्यापारियों पर ब्याज व पेनल्टी माफ
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): स्टेट जी एस टी ऑफिस रेवती कुंज हापुड़ पर मंगलवार को भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धारा 73 के तहत व्यापारियों पर बकाया वर्ष 2017.18,18.19, 19.20तीन साल के ब्याज एवं उस पर पेनल्टी को माफ करने की घोषणा की है। जिसके तहत व्यापारी को splo 2फॉर्म भरकर जमा करना होगा तथा 25 मार्च तक बकाया कर जमा करना होगा। जनपद में लगभग 20 करोड़ का टैक्स इन तीन वर्षों का बाकी है जिस पर लगभग इतना ही ब्याज एवं पेनल्टी लगनी थी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त लालचंद, सहायक आयुक्त जयप्रकाश, जोहा अब्बास,अवधेश प्रताप सिंह सी टी ओ अरविंद शर्मा, योगेंद्र सोलंकी, रविंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया।सभा में विभिन्न व्यापारिक समस्या को भी रखा गया जिसका पूर्ण समाधान करने का आश्वासन प्रदान किया गया।
मीटिंग में ललित अग्रवाल ( छावनी वाले), अमन गुप्ता, अशोक बबली, संजय अग्रवाल, संजय गुप्ता, गोबिंद अग्रवाल, संजय डाबर, सोनू बंसल, दीपक बंसल, पुरुषोत्तम शरण चोबे जी, संजय सोढ़ी, विजेंद्र गर्ग लौह वाले, हर्ष शर्मा एडवोकेट, सौरभ गोयल, अमित मित्तल आदि बड़ी संख्या में व्यापारी नेता मौजूद रहे।
मोना ड्रीम गैलरी लाए हैं धमाकेदार ऑफर: स्पिन घुमाएं और गिफ्ट पाएं: 9927143205

