असौड़ा के सार्वजनिक चौक पर दबंग का कब्जा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के नजदीक के गांव असौड़ा मे स्थित प्राचीन शिव मंदिर के सार्वजनिक चौक पर दबंगों द्वारा अवैध रुप से कब्जा करने के कारण ग्रामीणों मे रोष व्याप्त है।
गांव असौड़ा के राजू शर्मा, बनवारी लाल सैनी, मोनिका खटीक, अर्जुन जाटव, अमित त्यागी, विशाल शर्मा, सहित दर्जनों ग्रामीण सोमवार को हापुड़ कलैक्ट्रेट पहुंचे और एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि सार्वजनिक चौक पर हर वर्ष होलिका दहन किया जाता है, परंतु दबंग ने अतिक्रमण कर लिया है। ग्रामीणों ने सार्वजनिक चौक को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। ताकि होली दहन सम्पन्न हो सके।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288


