
मनचले को भेजा जेल
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम व जागरूकता हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत थाना हाफिजपुर पुलिस की एन्टीरोमियो टीम ने लड़कियों व महिलाओं को देखकर अश्लील फब्तियाँ कसने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।आरोपी गांव मोरपुर का एक नौजवान है।
हापुड़ से खरीदें गिटार, पियानो, हारमोनियम आदि म्यूजिकल आइटम: 9719606011

























