Tuesday, February 11, 2025
Google search engine
HomeHapur News | हापुड़ न्यूज़विधायक ने फीता काटकर डायनेमिक फिटनेस हब का किया उद्घाटन

विधायक ने फीता काटकर डायनेमिक फिटनेस हब का किया उद्घाटन









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में अब खुल गया है डायनेमिक फिटनेस हब, यह एक ऐसा यूनिसेक्स जिम है जहां लेटेस्ट मशीन, वेट, डंबल आदि उपलब्ध है। डायनेमिक फिटनेस हब का उद्घाटन हापुड़ के सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेविका अलका निम, सौरभ निम, साक्षी निम आदि हवन में शामिल हुए। इस अवसर पर अलका निम, सौरभ निम व साक्षी निम को शुभकामनाएं भी दी। अलका नाम ने बताया कि आज की तारीख में वर्कआउट करना काफी जरूरी है। पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी आजकल अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रही हैं। ऐसे में उन्होंने यूनिसेक्स जिम खोला है जहां महिलाओं के लिए महिला ट्रेनर और पुरुषों के लिए पुरुष ट्रेनर की व्यवस्था की गई है। अधिक जानकारी के लिए अभी संपर्क करें 7417195974 पर.
यदि आप फिट रहना चाहते हैं या पावरलिफ्टिंग, बॉडीबिल्डिंग करने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आपके लिए डायनेमिक फिटनेस हब एकदम सटीक जगह है। इस जिम में वेंटीलेशन की भी अच्छी व्यवस्था है जहां अनुभवी ट्रेनर्स द्वारा लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे वह खुद को फिट रख सके। इस अवसर पर सौरभ निम ने कहा कि युवाओं को सप्लीमेंट इत्यादि से दूर रहना चाहिए। वह प्राकृतिक चीजों का सेवन और एक्सरसाइज कर काफी तंदुरुस्त रहेंगे। लोगों की सुविधा के लिए यहां पर एक्सरसाइज करने के लिए लेटेस्ट मशीन लगाई गई हैं जो कि उनकी बॉडी को मस्कुलर बनाने में काफी मददगार साबित होगी।
इस अवसर पर विधायक विजयपाल आढ़ती, नगर पालिका परिषद हापुड़ की पूर्व चेयरमैन मालती भारती, भाजपा नगर अध्यक्ष पवन गर्ग, पूनम सिंघल, मनोरमा रघुवंशी, शीतू निम, मोहित त्यागी, अनुज त्यागी, पुनीत, रीना, सक्षम सिंह, अनिल कुमार, पप्पू, रामनिवास, डॉक्टर गौतम, राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!