शहीद स्मारक पर दीप जलाकर बलिदानियों को याद किया

0
436








शहीद स्मारक पर दीप जलाकर बलिदानियों को याद किया

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शहीद सम्मान रथ यात्रा के हापुड़ पहुंचने पर डां अम्बेडकर की प्रतिमा के पास नागरिकों से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यह रथ यात्रा बांदा के भूतपूर्व विधायक बृजेश प्रजापति की अगुवाई में निकाली जा रही है। रथ यात्रा शहीद रामचंद्र विद्यार्थी व अन्य अज्ञात शहीदों की स्मृति को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए 5 नवम्बर को देवरिया से शुरु हुई और प्रदेश के विभिन्न जनपदों का भ्रमण करते हुए 5 दिसम्बर को देवरिया में ही समाप्त होगी।

हापुड़ के एडवोकेट श्रीराम प्रजापति, अतर सिंह प्रजापति, रामपाल सिंह, आदि के साथ शहीद सम्मान रथ यात्रा हापुड़ के अतरपुरा चौपला पर स्थित शहीद स्मारक पर गए और दीपक व मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और कहा कि देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

ये भी पढ़ेः जेई की शह पर अवैध कॉलोनी में तेजी से अवैध निर्माण, पढ़ें विशेष रिपोर्ट

कपड़े, कंबल, पर्दे, जूते आदि घर बैठे लौंडरी व ड्राईक्लीन कराएं: 7668818523






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here