पिलखुवा: घर में कूमल कर 27 लाख की नकदी व 5 लाख के आभूषण चोरी

0
910








पिलखुवा: घर में कूमल कर 27 लाख की नकदी व 5 लाख के आभूषण चोरी

हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रहलाद नगर में एक मकान में कूमल कर चोरों ने 27 लाख की नकदी और करीब पांच लाख के आभूषण चोरी कर लिए और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि परिवार शादी में गया हुआ था। घर पर बड़ा बेटा रूका हुआ था जो खाना खाने गया तो चोर घर में दाखिल हुए और कूमल कर भीतर घुस गए। इसके बाद लाखों की चोरी को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ेः जेई की शह पर अवैध कॉलोनी में तेजी से अवैध निर्माण, पढ़ें विशेष रिपोर्ट

प्रवीण ने बताया कि वह कन्नौज स्थित आयोजित शादी में शामिल होने के लिए गए थे। पूरा परिवार गया हुआ था। उनका बड़ा बेटा घर पर था। मामला रविवार की रात का है जब बड़ा बेटा जैसे ही खाना खाने के लिए बाहर गया तो चोर घर में कूमल कर दाखिल हुए और 27 लाख रुपए की नकदी व पांच लाख के आभूषण लेकर फरार हो गए। जब बड़ा बेटा खाना खाकर वापस लौटा तो घर में बिखरा सामान देख उसके होश उड़ गए। बेटे ने घर पहुंचकर प्रवीण को मामले से अवगत कराया। साथ ही पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि उन्होंने हाल ही में एक ट्रक बेचा था।

हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here