गांव का मुख्य मार्ग बना तालाब, कब होगा समस्या का समाधान?
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपेड़ा का मुख्य मार्ग इन दिनों तालाब का रूप ले चुका है। यहां पिछले कई दिनों से पानी भरा हुआ है जिसकी वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ जिसकी वजह से लोगों में काफी ज्यादा नाराजगी है।
जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से गांव के मुख्य मार्ग पर जल भराव की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों लोग गुजरते हैं लेकिन किसी अधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं है जिसकी वजह से लोग आज भी परेशानी झेल रहे हैं। वाहन चालक तो कई बार गिर जाते हैं। लोगों को निकलने में तकलीफ होती है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान किया जाए।
पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा
