लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में स्थित ततारपुर गोल चक्कर पर फ्लाईओवर के नीचे गुरुवार की रात एक लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस दौरान जाम की स्थिति पैदा हो गई। गनीमत रही किसी को चोट नहीं आई। सूचना पर चौकी इंचार्ज शरद यादव मौके पर पहुंचे जिन्होंने यातायात व्यवस्था को संभाला और यातायात सुचारु कराया। क्रेन की सहायता से ट्रक को सीधा कराया गया।
मामला गुरुवार की रात का है जब एक लोडेड ट्रक हापुड़ मंडी से एटा जा रहा था। ट्रक में माल लदा था। जैसे ही गोल चक्कर पर ट्रक पहुंचा तो चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान यातायात व्यवस्था अवरुद्ध हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने बाईपास से आने वाले यातायात को डायवर्ट किया। मेरठ-बुलंदशहर रूट इस दौरान प्रभावित रहा। बताया जा रहा है कि ट्रक को चालक नसीम खान चला रहा था। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि यहां अक्सर हाईवे-4 खड़ी रहती है। यदि हाईवे-4 मौके पर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851


