जेवर व नकदी लेकर युवती प्रेमी के संग फुर्र

0
281
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 75







जेवर व नकदी लेकर युवती प्रेमी के संग फुर्र

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एक नौजवान ने एक युवती को अपने प्रेम जाल में ऐसा फसाया कि युवती घर से हजारों रुपए नकद व सोने के जेवर आदि ले उड़ी। यह मामला थाना कपूरपुर के एक गांव का है। पुलिस युवती की खोज में जुटी है।

थाना कपूरपुर पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में मेरठ के एक युवक को नामजद किया है। पिता ने रिपोर्ट में कहा कि युवक उनकी बेटी को बहका-फुसला कर ले उड़ा है। बेटी घर से नकदी व जेवर भी ले गई है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here