राहगीरों से मोबाइल झपटने वाले गैंग को दबोचा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के थाना पिलखुआ पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जो सड़क चलते मोबाइल पर बात करने वाले राहगीरों से मोबाइल झपट कर फरार हो जाता था।इस सिलसिले में पुलिस ने हापुड नगर से तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है।बदमाशो के कब्जे से पुलिस ने 05 मोबाइल फोन, अवैध असलहा व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की है। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके द्वारा मोबाइल फोन पर बात करते समय राहगीरों से उनके मोबाइल फोन छीनने की घटनाएं कारित की जाती थी।
पुलिस के अनुसार हापुड के मौहल्ला अम्बेडकर नगर का रिषी व यश तथा भीम नगर का सनी है।बदमाश राहगीर से मोबाइल झपट कर उड़न छू हो जाता था।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

