जागरण में गया हुआ था परिवार, चोरों ने ताला तोड़कर चुराए नकदी व गहने
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर फगौता में चोरों ने देर रात एक बंद पड़े मकान को अपना निशाना बनाया जहां से चोर 20 हजार रुपए की नकदी, सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। जागरण में गया हुआ परिवार जब वापस लौटा तो मकान का टूटा ताला देख उसके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर फगौता निवासी नेपाल राघव गांव में खेती-बाड़ी करते हैं जो कि एक सर्जिकल कंपनी में भी नौकरी करते है। मामला रविवार की देर रात का है जब वह शिवाजी नगर में अपने बेटे की ससुराल में आयोजित जागरण में शामिल होने के लिए गए थे। घर का ताला लगा हुआ था जिसका चोरों ने फायदा उठाया और मकान का ताला तोड़कर में अंदर दाखिल हुए। नकदी व कीमती सामान लेकर चोर फरार हो गए। सोमवार की सुबह जब परिजन घर लौटे तो टूटा ताला देख उनके होश उड़ गए। घर के अंदर पहुंचने पर सारा सामान बिखरा हुआ था। बताया जा रहा है कि चोर 20 हजार की नकदी, सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051