केंटर लेकर चालक फरार, पत्नी भी गायब
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अर्जुन नगर में एक व्यक्ति का कैंटर किराए पर चला रहा चालक लेकर फरार हो गया। वही आरोपी की पत्नी भी इन दिनों गायब है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिलखुवा के मोहल्ला अर्जुन नगर के सामानू ने बताया कि उसने किराए पर चलाने के लिए एक कैंटर खरीदा था जो गाजियाबाद जनपद के लोनी का जाहिद चला रहा था। जाहिद ने कैंटर को प्रतिमाह किराए पर लिया हुआ था। 19 नवंबर की शाम लोनी से सामान लोड करने की बात कह कर आरोपी कैंटर चालक घर से गया था जिसका मोबाइल फोन फिलहाल बंद आ रहा है। पीड़ित जब आरोपी के घर पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी भी गायब थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851