हापुड़: रेलवे रोड के एक रेस्टोरेंट में कोल्डड्रिंक का दाम 180 रु प्रति लीटर!

0
8845
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

REPRESENTATIVE IMAGE

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की रेलवे रोड पर एक रेस्टोरेंट ऐसा है जिसके यहां कोल्डड्रिंक के दाम आसमान छू रहे हैं। मार्किट में मिलने वाली 50 रुपए लीटर की कोल्डड्रिंक को यहां 180 रुपए तक बेचा जा रहा है। वैसे तो महाशय के फ्रिज में कोल्डड्रिंक की बोतले लगी रहती हैं। यदि कोई ग्राहक उनसे कोल्डड्रिंक की बोतल मांगता है तो वह साफ इंकार कर देते हैं और कहते हैं कि आपको गिलास के हिसाब से कोल्डड्रिंक खरीदनी होगी। एक गिलास 120-150 एमएल का होता है जिसकी कीमत 30 रुपए एक ग्राहक से ली जाती है। ऐसे में इस रेस्टोरेंट में कोल्डड्रिंक की कीमत बढ़कर 180 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच जाती है।
अपने इंटीरियर को लेकर है फेमस:
बता दें कि हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित यह रेस्टोरेंट अपने इंटीरियर को लेकर काफी फेमस है इसीलिए लोग यहां जाना बेहद पसंद करते हैं। जब लोग खाने के लिए कुछ ऑडर करते हैं तो ग्राहक अक्सर कोल्डड्रिंक भी मंगा लेते हैं। यदि आप एक पूरी बोतल कोल्डड्रिंक की खरीदेंगे तो आपको वहां मौजूद स्टाफ कोल्डड्रिंक की पूरी बोतल देने से इंकार कर देगा। आपको गिलास के हिसाब से कोल्डड्रिंक सर्व की जाएगी। एक गिलास की कीमत तीस रुपए है जिसमें लगभग 150 एमएल कोल्डड्रिंक आती है। हालांकि जब स्टाफ से पूछा गया कि कितने एमएल का एक गिलास है तो वह इसका जवाब ही नहीं दे पाया।
प्लास्टिक वाली बोतल से सर्व की जाती है:
बता दें कि कई दिल्ली, नोएडा आदि क्षेत्रों में कई ऐसी जगह हैं जहां पर गिलास के अनुसार ही कोल्डड्रिंक दी जाती है लेकिन वहां पर मशीन लगी हुई हैं। मशीन से ही कोल्डड्रिंक सीधे गिलास में डाली जाती है लेकिन इस रेस्टोरेंट में तो प्लास्टिक वाली कोल्डड्रिंक की बोतल से गिलास में पलटी जाती है।
बाकी जगह बिकती है एमआरपी पर:
हापुड़ का शायद यही एक मात्र रेस्ट्रोरेंट हैं जहां इस प्रकार ग्राहकों को कोल्डड्रिंक परोसी जा रही है। यहां आने वाले लोगों को मजबूरी में कोल्डड्रिंक इतने महंगे दामों पर खरीदनी पड़ती है। बाकी जगह कोल्डड्रिंक एमआरपी पर बेची जाती है।

जूतों पर 40% तक की छूट: 9719918531, 8218182274

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here