हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की ततारपुर चौकी से कुछ मीटर पहले एक सफेद रंग की वेगनआर गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। बताया जा रहा है कि सफेद रंग गाड़ी ने 5 से 6 पलटी खाई। कार में सवार दोनों लोग हादसे के दौरान मामूली रूप से घायल हो गए जिन्हें राहगीरों ने बाहर निकाला और पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई।
आपको बता दें कि मामला रविवार का है जब मेरठ से बुलंदशहर जा रही है गाड़ी हापुड़ जनपद क्षेत्र में ततारपुर गोल चक्कर से पहले अनियंत्रित होकर पलट गई। क्षेत्रवासियों ने बताया कि गाड़ी ने करीब 5-6 पलटी खाई जिसके बाद कार में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए जिन्होंने कार में सवार लोगों का हाल जाना और पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867

