हापुड़: 28.82 लाख की लागत से पेयजल की समस्या होगी दूर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के पांच मोहल्लों में पेयजल संबंधी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा पुरानी पेयजल लाइन बदलने व नई नलकूप की स्थापना आदि के कार्य पर करीब 28.82 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। नगर पालिका के जलकल विभाग ने टेंडर निकाले हैं। लोगों की सुविधा के मद्देनज़र मेरठ रोडपर आवास विकास कॉलोनी में स्थित नलकूप में बोरिंग का कार्य 3.8 लाख रुपये से कराया जाएगा। इसके अलावा 1.97 लाख से देवलोक कॉलोनी में 140 पुरानी पेयजल पाइप लाइन को बदलने, 7.4 लाख से वार्ड नंबर 23 के मोहल्ला सूरज गंज में पुरानी पेयजल एवं सीवर लाइन के स्थान पर नई पाइप लाइन बिछाने, 6.72 लाख से वार्ड संख्या 41 के मोहल्ला पीरबाउद्दीन व शिवदयालपुरा की विभिन्न गलियों में 360 मीटर पेयजल पाइपलाइन बिछाने का कार्य होगा। नगर पालिका के ईओ मनोज कुमार ने बताया कि लोगों की शिकायत पर टेंडर निकाले गए हैं।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

