हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में एक गाड़ी सोमवार को अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार तीन लोग इस दौरान चोटिल हो गए। राहगीरों ने कार में सवार लोगों का हाल जाना और उनकी मदद की।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड नंबर की एक गाड़ी पिलखुवा से मुरादाबाद की ओर जा रही थी। जैसे ही गाड़ी रामपुर पुल के पास स्थित हापुड़ बाईपास के समीप पहुंची तो चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए। तीनों को मामूली चोट आई। इसके बाद राहगीरों ने तीन कार सवारों का हाल जाना।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601

