दबंगों पर लगाया हत्या की धमकी देने का आरोप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के पुराना बाजार निवासी अब्दुल कादिर ने हापुड़ कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रविवार की सुबह करीब 9:00 बजे वह अपने घर पर था। तभी कुछ लोग आए और गली ग्लोज करने लगे। जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी। इसी बीच पीड़ित ने अपने भाई को फोन किया। फोन करने पर जब उसका भाई मौके पर पहुंचा तो उसे भी आरोपियों ने धमकी दी जिससे पीड़ित बेहद घबराया हुआ है। उसने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
