हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे के पास स्थित स्याना फाटक पर जैसे ही एक बैलगाड़ी पहुंची तो पीछे खड़े वाहन ने हॉर्न बजा दिया। तेज आवाज में हॉर्न सुनकर बेल बिदक गया और वह बग्गी लेकर आगे की ओर भागा तो फाटक का बूम क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई और बड़ा हादसा होने से टल गया।
बुलंदशहर के गढ़ गंगा मेले में आ रहे श्रद्धालुओं की बग्गी बुधवार की दोपहर में दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे के पास स्थित स्याना फाटक के पास पहुंची। फाटक बंद था और बैलगाड़ी वहां खड़ी थी। तभी पीछे एक वाहन के चालक ने तेज आवाज में हॉर्न बजा दिया जिसे सुनकर बेल बिदक और बुग्गी लेकर आगे की ओर भागा जिसकी वजह से रेलवे फाटक का बूम टूट गया।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457