
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में बुधवार को हापुड़ में तिरंगा यात्रा निकाली गई जो जनपद हापुड़ के मुख्यालय पहुंची। मुख्यालय पहुंचकर संगठन ने मांग की कि पूर्व सांसदों व विधायकों की पेंशन को बंद किया जाए जबकि पुलिस कर्मियों की पेंशन की बहाली की जाए। अपनी मांगों के समर्थन में उन्होंने अधिकारियों को ज्ञापन भी सोपा।
हापुड़ की दिल्ली रोड से शुरू हुई तिरंगा यात्रा जिला मुख्यालय पर संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा में शामिल राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व सांसद, विधायकों की पेंशन बंद कर देश की रक्षा करने वाले सभी जवानों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पुलिस कर्मियों की पेंशन चालू की जाए। पीआरडी व होमगार्ड को ₹10,000 प्रति महीना पेंशन दी जाए। इसके साथ ही मांग की कि निराश्रित गोवंशों द्वारा किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उन्हें गौशाला भेजा जाए। इस दौरान शंकर चौहान, अंकित सिंघल, अंकुर चौधरी, सुनील सिंह, बंटी सिंह, सुमित आदि उपस्थित रहे।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020
























