हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस ने आठ दिन पहले युवक की कार पर जानलेवा हमला करने के मामले में कार्रवाई करते हुए दस हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया दस हजार का इनामी सोनू यादव पुत्र हरबल यादव निवासी गांव रझैड़ा थाना सिंभावली है जिसके कब्जे से पुलिस ने एक अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को बक्सर रेगुलेटर के पास से गिरफ्तार किया है।आपको बता दें कि बीनू यादव पुत्र सौदान सिंह ने थाने में तहरीर दी थी कि 8 दिन पहले जब वह बुलंदशहर से हापुड़ आ रहा था तो बीरमपुर तिराहे के समीप सोनू ने समरपाल और मुलायम के साथ उसकी गाड़ी को रोक कर फायर किए थे। पुलिस ने मामले में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। आपको बता दें कि सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसने पूछताछ में बताया कि शादी में हुए झगड़े का बदला लेने के लिए उसने जान से मारने की नीयत से बीनू यादव पर फायर किए थे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606