10 साल की बच्ची के साथ रेप करने के आरोपी ने तोड़ा दम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में 10 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को ग्रामीणों ने रंगे हाथों दबोचा था जिसे लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा था और पुलिस के हवाले किया था। पुलिस ने आरोपी को हापुड़ में भर्ती कराया था जिसे मेरठ के अस्पताल में रेफर कर दिया था जहां उपचार के दौरान आरोपी की मौत हो गई।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले गढ़ क्षेत्र में एक 10 साल की बच्ची को आरोपी बहला-फुसलाकर कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने उसे अपने साथ ले गया और उसने घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। आरोपी ने पीड़िता के साथ रेप किया जिसके बाद परिजन पीड़िता को ढूंढने के लिए निकले तो आरोपी को परिजनों ने दबोच लिया और जमकर पीटा जिसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उपचार के दौरान आरोपी ने दम तोड़ दिया।
मात्र एक रुपए में लोन करा कर घर ले जाओ AC, फ्रिज, वाशिंग मशीन: 9536777474
