जनपद हापुड़ में 14 केंद्रों पर संपन्न होगी टीईटी परीक्षा

0
335
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.om) : जनपद हापुड़ में टीईटी परीक्षा 14 केंद्रों पर संपन्न होगी। 28 नवंबर को आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में जनपद हापुड़ में 7265 अभ्यर्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे। जहां शासन ऑनलाइन मॉनिटरिंग करेगा।
परीक्षा को शांतिपूर्ण कराने के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। दिल्ली पब्लिक स्कूल में 504, SBM स्कूल में 480, एकेपी इंटर कॉलेज में 576, रामनिवास स्मारक इंटर कॉलेज में 336, चौधरी ताराचंद जनता इंटर कॉलेज में 672, दीवान इंटर कॉलेज में 528, एसएसवी इंटर कॉलेज में 840, श्री शांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज में 540, मारवाड़ इंटर कॉलेज पिलखुआ में 504, राजपूताना रेजीमेंट पिलखुआ में 504, श्री चंडी विद्यालय पिलखुवा में 384, चौधरी ताराचंद डिग्री कॉलेज में 408, टी एस एस इंटर कॉलेज में 600, विजेंद्र आदर्श इंटर कॉलेज में 389 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे।

CALL TANARA DESIGNS FOR INTERIORS, FURNITURE, DECOR @ 7457852854