आलू के दामों में भयंकर मंदी

0
111669
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.om) : आलू में आई भयंकर मंदी ने किसानों की कमर तोड़ दी है। हापुड़ में आलू थोक में 400 रुपए से लेकर 600 रुपए प्रति कट्टा बिक रहा है। एक कट्टे में 50 किलों आलू आता है। बढ़िया चिपसोना आलू का थोक में 12 रुपए प्रति किलो है। फुटकर में चिपसोना 25 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।

आलू के भावों में आई भयंकर मंदी का कारण अनुमान से अधिक शीतगृहों में भंडारण होने तथा नए आलू की आवकें बढ़ाना बताया जा रहा है। अभी भी ढ़ाई लाख बोरी आलू का शीतगृहों में भंडार होने का अनुमान है और हापुड़ क्षेत्र में आलू की बुआई 98 प्रतिशत पूरी हो चुकी है।

वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आलू के भावों में फिलहाल मंदी का रुख बना है जिस वजह से किसान व आढ़ती परेशान है। बताते है कि आढ़तियों ने दिवाली पर ऊंचे भावों पर आलू के सौदे कर लिए थे अब भाव लुढ़कने से भारी नुकसान में है।

हापुड़ में चखे अमृतसरी छोले और चूर-चूर नान का स्वाद: 8979755041, 7055225333

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here