हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र में टेंपो स्वामी को लोहे की रोड और सरिये से मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिलखुवा के जटपुरा रोड पर शुक्लान मोहल्ला निवासी देवेश ने बताया कि उसके पास एक टेंपो है जिसे किराए पर चलाकर वह परिवार का भरण पोषण कर रहा है। 13 जून को बजरंगपुर स्थित अर्पित एंटरप्राइजेज पर टेंपू खड़ा कर रहा था। आरोप है कि बिना किसी बात के युवक गाली गलौज करने लगे और विरोध करने पर लोहे की रोड और सरिए से हमला कर दिया। इस दौरान वह घायल हो गया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर के आधार पर अचपलगढ़ी निवासी ध्रुव और बजरंग पुरी निवासी सौरभ के खिलाफ मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
वीर जी मलाई चाप वाले लेकर आए हैं: नॉनवेज का स्वाद अब वेज में: 8266888248
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586