जनपद सीमा तोमर ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखवा क्षेत्र के अशोक नगर की रहने वाली सीमा तोमर पुत्री अजय तोमर ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है जिसने 86वीं रैंक हासिल कर अपने परिजनों का नाम पूरे देश में रोशन किया है। इस अवसर पर सीमा तोमर को बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है।
सीमा तोमर गृह मंत्रालय में कार्यरत हैं जिनके पति अपूर्व कुमार सिंह 2020 बैच के अफसर हैं। सीमा तोमर ने बताया कि उन्होंने आखिरी अटेम्प्ट में इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। वह पिछले छह वर्षों से तैयारी कर रही थी लेकिन सफलता न मिलने पर उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार परिश्रम जारी रखा। परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना न रहा।
सीमा तोमर के पिता अजय तोमर दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं जिनका कहना है कि जो वह नहीं कर सके वह उनकी बेटी ने कर दिखाया है।
इस अवसर पर दादी ओमवती ने कहा कि उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा। उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। वहीं मां संतोष तोमर ने कहा कि यह बहुत खुशी का मौका है। उन्हें गर्व है कि इतनी होनहार बेटी मिली है।
सीमा तोमर ने बताया कि उनके दो छोटे भाई भी हैं। उन्होंने दसवीं कक्षा पिलखुवा के केएमएस तो 12वीं कक्षा हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित एक स्कूल से उत्तीर्ण की है। उन्होंने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में स्थित एनआईटी से केमिकल इंजीनियरिंग की है जिन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपने परिश्रम को जारी रख सफलता हासिल की है।
हापुड़ के वार्ड-32 के सभासद रोहताश यादव की ओर से सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं