संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर की मौत से परिवार में कोहराम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव जसरूप नगर निवासी किशोर 15 वर्षीय शिवम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिससे गुस्साए परियों ने जमकर हंगामा किया और मोदीनगर रोड पर शनिवार को जाम लगा दिया। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ। हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
गांव जसरूप नगर निवासी शिवम पुत्र राजू गांव बदनौली के पास स्थित एक होटल पर रहकर काम करता था जो कि चार दिन पहले दो सौ रुपए लेकर साइकिल से कहीं जाने के लिए निकला था लेकिन कुछ दूर पर ही वह गंभीर अवस्था में मिला जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। उपचार के दौरान 15 साल के शिवम की मौत हो गई। शुक्रवार की रात 15 वर्षीय शिवम ने दम तोड़ा जिसकी जानकारी परिजनों को शनिवार को लगी। इसके बाद देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया जिससे परिजनों में गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद उन्होंने सड़क पर शव रख कर मोदीनगर रोड पर जाम लगा दिया और किशोर की हत्या का आरोप लगाते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

