हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ट्रेनों की लेट लतीफी से यात्री बेहद परेशान हैं। ट्रेनों का संचालन न सुधरने से ट्रेन काफी देरी से पहुंच रही है। शनिवार को कुंभ स्पेशल ट्रेन करीब ढाई घंटे की देरी से हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची जिससे यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ा। इस दौरान सिद्धबली, जनशताब्दी, इंटरसिटी एक्सप्रेस, नौचंदी आदि ट्रेनों ने भी यात्रियों को इंतजार कराया।
प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 2 घंटे 10 मिनट, फाफामऊ जंक्शन से चलकर अमृतसर जंक्शन को जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन 2 घंटे 30 मिनट की देरी से पहुंची। अन्य ट्रेनों ने भी यात्रियों को इंतजार कराया जिनका कहना है कि जल्द से जल्द ट्रेनों का संचालन सुधरे।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419

