महिला की संदिग्ध मौत

0
174








महिला की संदिग्ध मौत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हाफिजपुर के गांव उबारपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। मृतका के परिवारजनों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगा है।

हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उबारपुर में संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर विवाहिता की मौत हो गई। परिजन ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार जिला गाजियाबाद के नंदग्राम निवासी शहीद – ने अपनी पुत्री यसमी का निकाह करीब पांच माह पहले गांव उबारपुर निवासी राशिद से किया था। उनकी बड़ी पुत्री यमसी का निकाह वर्ष 2012 में राशिद के बड़े भाई शाहिद के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि रविवार की रात याहाया ने अपने पिता शहीद को फोन कर घर में झगड़े की सूचना दी थी। इस पर पिता शहीद सोमवार की सुबह याहाया की ससुराल में आने की बात कही थी। सोमवार की सुबह याहाया का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला।

इसी बीच सूचना मिलने पर सीओ अनीता चौहान, थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए।

इसी बीच याहा के मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाता हुए यहां जमकर हंगामा किया। थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण लता चल सकेगा।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here