एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अखिल कुमार मित्तल के खिलाफ पहले भी हो चुकी है निलंबन की कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर तैनात डॉक्टर अखिल कुमार मित्तल को बुधवार को निलंबित कर दिया गया जिनसे तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। अचम्भे की बात तो यह है कि डॉ अखिल कुमार मित्तल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे जो कि पहले भी अनुशासनहीनता के चलते निलंबित हो चुके हैं। अमर्यादित भाषा व अभद्र व्यवहार, अनुशासनहीनता करने के चलते वह कुछ वर्ष पहले भी निलंबित हो चुके हैं।
ज्ञात हो कि मंगलवार को प्राचार्य प्रोफेसर नवीन चंद्र के साथ डॉक्टर अखिल कुमार मित्तल अपने साथी के साथ प्राचार्य कक्ष में दाखिल हुए थे जहां उन्होंने अनुशासनहीनता करते हुए प्राचार्य के साथ अभद्र व्यवहार किया जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही निलंबित कर दिया है। आपको बता दें कि कुछ वर्ष पहले भी प्राचार्य कक्ष में वाणिज्य संकाय के दो प्राध्यापकों के बीच मारपीट हुई थी। उस मामले में भी डॉक्टर अखिल कुमार मित्तल को निलंबित कर दिया गया था जो कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। ऐसे में एक बार फिर प्राचार्य कक्ष में अनुशासनहीनता करने पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई है।
मूलचंद विनोद चंद गुप्ता लेकर आए हैं दिवाली स्पेशल ऑफर, आसान किस्तों पर सामान उपलब्ध: 9897333733
