हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने सोमवार की शाम को हापुड़ और रात को गढ़मुक्तेश्वर में चैकिंग अभियान चलाया। हापुड़ कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह और पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने पैदल गश्त की। हापुड़ में रेलवे रोड, अतरपुरा चौराहा न अन्य स्थानों पर चैकिंग की गई वहीं गढ़मुक्तेश्वर में बृजघाट पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
हापुड़: सोमवार से शुक्रवार रुटीन टेस्ट पर सानवी पैथोलॉजी लैब दे रहे हैं 30% छूट: 7505835891
