हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली में स्थित सिंभावली शुगर मिल व हाफिजपुर क्षेत्र में स्थित बृजनाथपुर शुगर मिल ने करीब 81 लाख कुंतल गन्ना खरीदा लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया। पिछले सत्र का भी शुगर मिलो पर करीब 44 करोड़ रुपए बकाया है। किसानों का भुगतान न होने की वजह से वह आर्थिक संकट से जूझ रहा है जो मजबूरन यहां-वहां से पैसे उधार लेकर अपने बच्चों की फीस अदा करने को मजबूर है। किसानों ने शीघ्र से शीघ्र भुगतान की मांग की है।
पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा
