यातायात नियमों के पालन हेतु छात्र-छात्राओ को किया जागरूक
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):यातायात सड़क सुरक्षा माह नवम्बर-2024 के अंतिम दिनों में ट्रैफिक सीओ स्तुति सिंह ने हापुड के बिजेंद्र आदर्श इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओ को बताया कि यातायात नियमों का पालन करें ताकि सभी सकुशल घर पहुंचे।
यातायात माह नवम्बर 2024 व मिशन शक्ति अभियान” फेज-05 के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी यातायात स्तुति सिंह द्वारा थाना हापुड़ नगर क्षेत्रांतर्गत विजेंद्र आदर्श बाल इंटर कॉलेज में कार्यशाला आयोजित कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी तथा बालिका-महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण हेतु चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने ट्रैफिक रूल के पालन की शपथ ली।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500