हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर निज़ामपुर बाईपास पर स्थित एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल की छात्र -छात्राओं ने बी. एस. खेल महोत्सव खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता जिला स्तरीय इन्टर स्कूल चैंपियनशिप प्रतियोगिता थी जिसके अंतर्गत कबड्डी, बॉलीवाल , खो-खो, एथलेटिक्स, क्रिकेट आदि के खेलों का आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इन खेलों में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और विद्यालय का नाम गौरांवित किया। प्रतियोगिता में स्कूल टीम की कप्तान यशी त्यागी एवं गुनगुन ने खो-खो में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी छात्राओं को रेखा नागर (जिला पंचायत अध्यक्ष ), कमल मलिक (पूर्व विधायक गढ़), राजेंद्र सिंह तोमर (बी एस संस्थापक) द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय खेल जगत में भी नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है जिसमें विद्यालय के पी ई टीचर सचिन रावत को इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्या ने बधाई दी।
विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर जय श्री सिंह तोमर एवं प्रधानाचार्य हिमानी अग्रवाल ने विजयी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि “शारीरिक , मानसिक एकाग्रता व समन्वय ध्यान स्वयं नियंत्रण को बढ़ाने के लिए खेल हमारे लिए अति आवश्यक है। विद्यालय उसके लिए हर संभव प्रयत्न कर रहा है”। इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए विद्यालय की शिक्षिकाएं सुनीता रानी, प्रेमा ,खुशी एवं पारुल अग्रवाल का भी पूर्ण सहयोग रहा।
अब डॉ. लाल पैथ लैब्स से घर बैठे कराएं फुल बॉडी जांच 30% से 40% की छूट के साथ: 9458757038
