तम्बाकू का डिस्प्ले करने पर चालान
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार कॅ सीएमओ के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसके तहत तहसील चौपला,फ्रीगंज रोड,रेलवे स्टेशन,रेलवे रोड और गोल मार्केट में जिला कार्यक्रम समन्वयक परीक्षित तेवतिया के द्वारा चालान ड्राइव चलाकर तंबाकू बेचने वाले दुकानदारो को तंबाकू से संबंधित सामानों को डिस्प्ले ना करने के लिए और 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तंबाकू से संबंधित सामान लेने और देने के लिए तथा विदेशी सिगरेटों को बेचने के लिए विशेष तौर पर मना किया गया ओर तंबाकू से संबंधित सामानों का डिस्प्ले करने पर कुछ दुकानदारों का चालान भी किया गया।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244
