नेह नीड़ के छात्रों ने बृजघाट गंगा घाट पर की सफाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर व बृजगाट में गंगा किनारे आयोजित कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला अब पूरी तरह समाप्त हो चुका है। तीर्थ यात्रियों द्वारा गंगा घाट व मेला स्थल पर फैलाई गई गंदगी व कूड़ा करकट के ढेरों को जनपद हापुड़ के करीब 450 सफाई कर्मचारी हटाने में लगे है तो बृजघाट पर स्थित नेह नीड के छात्रों की भूमिका को इग्नोर नहीं किया जा सकता।
नेह नीड़ के छात्र बृजघाट गंगा तट पर पहुंचे और गंगा घाट पर विशेष सफाई अभियान चलाया। छात्रों ने कूड़ा करकट हटा कर निश्चित स्थान तक पहुंचाय। छात्रों के प्रयास की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।
ये भी पढ़ेः जेई की शह पर अवैध कॉलोनी में तेजी से अवैध निर्माण, पढ़ें विशेष रिपोर्ट
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR