Wednesday, December 11, 2024
Google search engine
HomePilkhuwa News | पिलखुवा न्यूज़जे.ऍम.एस. ग्रुप की फ्रेशर पार्टी में छात्रों ने मचाया धमाल

जे.ऍम.एस. ग्रुप की फ्रेशर पार्टी में छात्रों ने मचाया धमाल










हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): स्थानीय जे.ऍम.एस. ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस हापुड़ के तत्त्वाधान में बी०सी०ए०, बी०बी०ए०, बी०ए०, बी०कॉम०, बी०एस०सी०, बी०टेक०, बी०फार्म, पॉलिटेक्निक, डी०फार्म, एम०बी०ए० तथा एम०सी०ए० प्रोग्राम्स की फ्रेशर पार्टी – “उमंग–2K24 का उद्धघाटन शनिवार को बड़े ही धूम धाम के साथ जे ऍम एस ग्रुप के चेयरमैन राकेश सिंघ बतौर मुख्य अतिथि, सचिव डॉ० रोहन सिंघल, माननीय प्रबंध निदेशक डॉ० आयुष सिंघल, डायरेक्टर जनरल, प्रोफेसर डॉ० सुभाष गौतम, प्राचार्य डॉ० धीरज सैनी, एवं सभी प्रोग्राम्स हेड्स आदि ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए किया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जे ऍम एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ सुभाष गौतम ने बताया की फ्रेशर पार्टी – “उमंग की तैयारिया सभी छात्र छात्राओ ने पिछले माह से बहुत ही उत्साह के साथ पूर्ण करते हुए सभी प्रतिभागियों ने फ्रेशर पार्टी को यादगार बनाने के लिए बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। संस्थान के एम०डी० डॉ० आयुष सिंघल एवं सचिव डॉ० रोहन सिंघल ने सभी नवप्रेषित छात्र-छात्राओ को शुभकामनाये देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष आशीर्वाद दिया तथा बताया कि छात्र छात्राओ के शैक्षणिक जीवन में फ्रेशर पार्टी की एक अहम् भूमिका होती है। सभी जूनियर छात्र-छात्राये अपने सीनियर्स के अनुभवों को अपने शैक्षणिक क्रियाकलापो में शामिल करते हुए अपने पाठ्यक्रम और लक्ष्य को सुगम बनाते है।
संस्थान के सचिव डॉ रोहन सिंघल ने सभी छात्र-छात्राओ को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमेशा फ्रेशर पार्टी नवप्रेषित छात्र छात्राओ के लिए दिशा निर्देश का कार्य करती है जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओ के बीच आपसी प्रेम, भाईचारा, सामंजस्य, आपसी एकता तथा बड़ो के प्रति सम्मान की भावना जागृत होती है।
डॉ० रोहन सिंघल ने छात्र-छात्राओ को उत्साहित करते हुए कहा कि हमेशा संस्थान सांस्कृतिक कार्यक्रमो को अकादमिक कार्यक्रमो की तरह ही सेलिब्रेट करने के लिए सभी प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओ को प्रेरित करता है। संस्थान के एम्० डी० डॉ० आयुष सिंघल ने फ्रेशर पार्टी – “उमंग”में छात्र-छात्राओ द्वारा प्रस्तुत एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमो को देख कर अपनी ख़ुशी जाहिर की तथा भविष्य में संस्थान में और दूसरे अनेको सांस्कृतिक कार्यक्रमो का बेहतरीन ढंग से आयोजन करने के लिए जे० ऍम० एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के सांस्कृतिक क्लब को प्रेरित किया।
संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ० सुभाष गौतम ने फ्रेशर पार्टी – “उमंग” की सभी गठित समितियों के द्वारा किये गए कार्य की विस्तार से विवेचना करते हुए उनकी सराहना की।
कार्यक्रम के अंत मे सांस्कृतिक क्लब की अध्यक्ष श्रीमति पारुल चौहान ने बताया कि निर्णायक मंडल के द्वारा जारी परिणामो के आधार पर ग्रुप A से नीरज कुमार(बी०एस०सी०) मिस्टर फ्रेशर, काजल राणा(बीबीए) मिस फ्रेशर, नेहा(बी०फार्म) बेस्ट कॉस्ट्यूम और नंदनी(बी०सी०ए०) बेस्ट पर्सनालिटी रहे, व् ग्रुप B से मोहम्मद कासिम(डी० फार्म) मिस्टर फ्रेशर, मदीहा(डी० फार्म) मिस फ्रेशर, सलमान(बी०ए०) बेस्ट कॉस्ट्यूम और रिहान(बी०फार्म) बेस्ट पर्सनालिटी का ख़िताब जीता। निर्णायक मंडल में जेऍमएस आई०टी० के प्रोफेसर सौरभ शर्मा, प्रोफेसर अमित जयसवाल व् प्रोफेसर आरती जी का निष्पक्ष परिणाम घोषित करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
संस्थान के माननीय मैनेजमेंट ने सभी अतिथियों को, छात्र-छात्राओ को, प्राध्यापकों एवं स्टाफ को स्वरुचि भोजन की समुचित व्यवस्था की तथा सभी फ्रेशर छात्र-छात्राओ को बहुमूल्य उपहार भी दिए। जे ऍम एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के प्राचार्य डॉ धीरज सैनी ने माननीय मैनेजमेंट, सभी गणमान्य अतिथियों एवं अभिवावको का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे बी०सी०ए० के प्रोग्राम हैड इंजीनियर गौरव त्यागी, बी०बी०ए० के प्रोग्राम हैड मिस्टर अंकित नागर, बी०ए० की प्रोग्राम हैड शहवार बी०कॉम० की प्रोग्राम हैड स्वाति रावत, पॉलिटेक्निक के प्रोग्राम हैड पिंकल त्यागी, बी०टेक० प्रोग्राम हैड इंजीनियरिंग जितेंद्र कुमार, बी०फार्म एवं डी०फार्म के प्रोग्राम हैड धनञ्जय तोमर, एम०बी०ए० के प्रोग्राम हैड श्रीमती पारुल चौहान एवं एम०सी०ए० के प्रोग्राम हैड नागेश प्रताप सिंह, डी०एस०डब्लू० मिस्टर विशाल त्यागी, चीफ प्रॉक्टर आशीष त्यागी, एडमिशन प्रभारी रीता सिंह व् अमित सिद्धू, कैंपस मैनेजर डॉ० गौरव शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी पवन शर्मा तथा संस्थान के सभी प्राध्यपको, अनुशासन बोर्ड एवं सम्पूर्ण स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन बी०कॉम० की प्राध्यापिका मिस तान्या शर्मा एवं बीबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा आशमा, बी०फार्म तृतीया वर्ष का छात्र अमन ने संयुक्त रूप से किया
प्रो० (डॉ०) सुभाष गौतम
डायरेक्टर जनरल
जे. ऍम .एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन हापुड़

JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!