बड़ौदा सिहानी में हुआ पथराव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव बड़ौदा सिहानी में नाली पर ईंट रखने के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। दोनों पक्षों में पथराव भी हुआ। दोनों पक्षों की ओर से दो महिलाएं समेत चार लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के चार नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सोमवार की सुबह 7:00 गांव बडौदा सिहानी में नाली पर ईंट रखने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान मारपीट हुई। इसके बाद पथराव भी हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मारपीट व पथराव में दोनों पक्षों की दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार आलम, साजिद, नन्हे व मजीद और दोनों पक्षों के कुछ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दरोगा ओमवीर गंगवार की तहरीर पर मुकदमा कायम हुआ है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838


