खोखा में हुई चोरी का माल बरामद
हापुड,सीमन (ehapurnews.com):हापुड के गोल मार्केट में हुई एक चोरी का आरोपी पडोस के ही इलाके अतरपुरा का एक युवक निकला।पुलिस ने चोरी का माल टाफी,गुटका,बीडी आदि बरामद किया है।
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड नगर पुलिस ने गोल मार्किट स्थित खोखा दुकान में हुई चोरी की घटना का अल्प समय में सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से चोरी का शत प्रतिशत सामान बरामद किया है।आरोपी अतरपुरा मौहल्ले का सनी उर्फ राजा है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।