एचपीडीए के सचिव पर गिरी गाज, अनुपस्थित रहने पर अतिरिक्त प्रभार अधिशासी अभियंता सिविल को मिला

0
110








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव सीपी त्रिपाठी का अतिरिक्त प्रभार अधिशासी अभियंता सिविल प्रवीण गुप्ता को दिया गया है। सचिव सीपी त्रिपाठी ने 13 जुलाई को प्राधिकरण में चार्ज लिया था। आरोप है कि तभी से ही सचिव द्वारा प्राधिकरण के कार्य में रुचि नहीं ली जा रही थी। अब 26 सितंबर से बिना किसी अनुमति के सीपी त्रिपाठी कार्यालय से गैरहाजिर चल रहे थे। इससे पहले भी 29 और 30 अगस्त को कार्यालय में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस दिया गया था लेकिन सीपी त्रिपाठी द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। कार्यालय में अनुपस्थित रहने की वजह से जनहित के कार्यों की निविदा शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं और प्राधिकरण हित के अन्य कार्य में विलंब हो रहा था।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गौड़ का कहना कि सचिव सीपी त्रिपाठी बिना जानकारी दिए बार-बार अनुपस्थित चल रहे थे जिसके बाद उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए अधिशासी अभियंता सिविल प्रवीण गुप्ता को चार्ज दिया गया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here