गुलावठी में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में एसएसवी के छात्रों ने मारी बाजी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद बुलंदशहर के गुलावठी में आयोजित सीसीएसयू स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज की महिला टीम ने द्वितीय और पुरुष टीम ने तृतीय स्थान हासिल कर परचम लहराया है। खिलाड़ियों के वापस लौटने पर प्राचार्य प्रो. नवीन चंद्र, मुख्य नियंता डॉक्टर सुदर्शन त्यागी ने सभी को बधाई दी। सचिव अमित जोनी ने भी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
सीसीएसयू स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों की टीम ने हिस्सा लिया जिसमें एसएसवी पीजी कॉलेज की खिलाड़ी सोनम राणा एकल प्रतियोगिता में चैंपियन रही। किसी भी खिलाड़ी से वह एक भी मैच नहीं हारी। अब सोनम का चयन सीसीएसयू की टीम में हुआ है। पुरुष वर्ग में विवेक आर्यन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिनका चयन भी विश्वविद्यालय की टीम में हो गया है। कॉलेज में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point

