हापुड,सीमन /सुरेश जैन (ehapurnews.com): एस एस वी इंटर कालेज हापुड़ में आगामी 18 सितम्बर से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की पूरक परीक्षा के लिए एस एस वी इंटर कालेज को जिले का केंद्र बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक निशा आस्थाना ने शुक्रवार को एस एस वी इंटर कालेज पहुंच कर परीक्षा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा परीक्षा सामग्री को रखे गये कमरे की सील को चैक किया।कालेज प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग साथ में रहे।परीक्षा को पूरी पार्दर्शिता के साथ कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।