एसपी ने बाबूगढ़ थाने का किया वार्षिक निरीक्षण
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह गुरुवार को जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि बाबूगढ़ थाने का वार्षिक निरीक्षण किया जा रहा है। साफ-सफाई के साथ-साथ मालों का मिलान, जीपी लिस्ट का मिलान तथा भवनों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि हर हफ्ते कार्य प्रणाली की समीक्षा की जाएगी।
बाबूगढ़ थाने पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने रजिस्टर आदि की भी जांच की और पुलिसकर्मियों से जरूरी सवाल पूछे। निरीक्षण कर संबंधित को निर्देश दिए। इस दौरान बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483

