बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार व एक फरार
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने विद्युत चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी किया गया 36 कुंतल विद्युत तार, केबल काटने के दो कटर, अवैध असलहा, घटना में इस्तेमाल दो महिंद्रा पिकप गाड़ी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सरजीत पुत्र कलवा, सुरेंद्र पुत्र मदन, सुभाष पुत्र जयपाल, रोहित पुत्र राजेंद्र, सुमित पुत्र चरण सिंह, रविंद्र पुत्र किशन निवासीगण गंगा चोली थाना हसनपुर जनपद अमरोहा, करण पुत्र श्याम सिंह, जीशान पुत्र सलीम निवासीगढ़ न्यू सीलमपुर थाना सीलमपुर दिल्ली है।
हापुड़ में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि राहुल निवासी नई सीलमनगर मौके से फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को स्याना रोड से बागड़पुर गांव को जाने वाले कट के पास से दबोचा है। गिरफ्तार किए गए कलवा के खिलाफ सात, सुरेंद्र के खिलाफ दो, सुभाष के खिलाफ दो, करण के खिलाफ दो, रोहित के खिलाफ दो, सुमित के खिलाफ दो, रविंद्र के खिलाफ दो और जीशान के खिलाफ भी दो मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं जो कि हापुड़ जनपद और आसपास के जनपदों में विद्युत तार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने सख्ती से पूछताछ में सच्चाई उगल दी। पुलिस ने आठों आरोपियों को जेल भेज दिया है जबकि फरार राहुल की तलाश जारी है।
The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651

