अपहृत किशोरी को बरामद करने के लिए एसओजी गठित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव से किशोरी का एक युवक ने अपहरण कर लिया जिसकी बरामगी करने के लिए जिला एवं स्थानीय एसओजी की दो टीमों का गठन किया गया है। मामला शनिवार की देर रात का है जब कक्षा 9 की 14 वर्ष की किशोरी का गांव के ही एक युवक ने अपहरण कर लिया था। बताया जा रहा है इस दौरान गांव में पंचायत भी हो रही थी जिसमें गाली गलौज भी हुआ। इसके बाद मारपीट भी हुई। ऐसे में तीन लोग घायल हुए थे। रविवार को किशोरी के अपहरण के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने मामले में जिला एवं स्थानीय स्तर पर एसओजी की टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838


