समाज की आवश्यकता योग समावेश : प्रो. डॉ यतीश अग्रवाल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित योग समावेश अभियान के अंतर्गत जी एस आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अस्पताल ने क्षेत्र के वृद्धों, महिलाओं, दिव्यांगों एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए योग समावेश शिविरों का आयोजन किया।
इस विषय पर जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक डॉ. घनश्याम वत्स ने बताया कि समाज के सभी वर्गों को योगोत्सव में सम्मिलित करने के लिए मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग एवं महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा निर्देशित 10 बिंदुओं के अंतर्गत 21 मई से प्रारंभ हुए इस अभियान में अनेक स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें वृद्धों को सम्मिलित करने के लिए जनहितकारी सेवा समिति द्वारा संचालित आवासीय वृद्धाश्रम एवं मानसिक रोगियों को सम्मिलित करने के लिए पिलखुवा स्थित अपना घर आश्रम मुख्य हैं।
इसी कड़ी में स्कूल जाने बच्चों को योगोत्सव में सम्मिलित करने के लिए पिलखुवा स्थित एक स्कूल एवं उत्तम जूनियर हाई स्कूल में योग कक्षाओं एवं योग प्रतियोगियों का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. यतीश अग्रवाल ने बताया कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए योग अत्यंत आवश्यक है। योग समावेश के माध्यम से जी एस विश्वविद्यालय समाज के हर वर्ग बाल, युवा, वृद्ध, महिला एवं मानसिक रोगियों तक योग पहुंचाने का कार्य कर रहा है ।
स्वस्थ्वृत एवं योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अतुल सरोकते ने योग समावेश अभियान को सफल बनाने एवं इस अभियान में बढ़चढ़ कर सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए अर्वाचीन इंटरनेशन स्कूल के व्यवस्थापक विचकक्षण शर्मा, शारीरिक शिक्षक सुनील तोमर एवं उत्तम जूनियर हाई स्कूल के संचालक योगेश तोमर एवं गुंजन सिंह, जनहितकारी सेवा समिति द्वारा संचालित आवासीय वृद्धाश्रम के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार, संचालिका पूनम कुमारी, अपनाघर आश्रम के संस्थापक दीनानाथ गुप्ता, अध्यक्ष विजय खंडेलवाल, मंत्री अतुल मित्तल, कोषाध्यक्ष संजय गोयल एवं आश्रम संचालक समित कुमार एवं इस अभियान में सक्रिय योगदान देने वाले स्वयंसेवकों का हृदय से आभार प्रकट किया।
JMS में Admission के लिए संपर्क करें: 7302252600
