हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने बुधवार को अवैध पशु कटान करने के मामले में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 840 किलोग्राम मांस, अवैध पशु कटान करने के उपकरण और घटना में इस्तेमाल पिकअप को बरामद किया है. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.
बता दें कि हापुड़ सदर एसडीएम दिग्विजय सिंह ने बुधवार को हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा में अवैध बूचड़खाने पर छापा मारा. पुलिस ने इस दौरान मोहल्ला मजीदपुरा निवासी अब्दुल अजीम पुत्र शौकत, लियाकत पुत्र बुल्ला, आस मोहम्मद पुत्र बाबू, मोहल्ला कोटला युसूफ निवासी सलीम पुत्र बक्शी, हापुड़ की फिरोज बिल्डिंग के पीछे दिल्ली गेट निवासी नदीम पुत्र हाशिम कुरैशी तथा स्टेट बैंक के पास त्रिलोकीपुरम के रहने वाले गुड्डू उर्फ अब्दुल कादिर पुत्र इस्लामुद्दीन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 840 किलोग्राम मांस बरामद किया है.
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9837509509