सिंभावली: सड़क हादसे के दौरान संभल निवासी दो की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव खुड़लिया के पास नई बाईपास पर मिनी ट्रक का पहिया निकलने से उसमें सवार जनपद संभल निवासी 50 वर्षीय कमल सिंह और 23 वर्षीय विशाल की मौत हो गई। दो इस दौरान घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार संभल के थाना बिनया ठेर क्षेत्र के गांव कुंवरपुर निवासी कृष्णपाल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनका भतीजा विशाल सोमवार की रात संभल से मिनी ट्रक में फूल भरकर दिल्ली की मंडी में बेचने के लिए जा रहा था। सिंभावली क्षेत्र में गांव खुड़लिया के पास नए बाईपास के निकट पहुंचने पर अचानक तेज रफ्तार मिनी ट्रक का पैसा निकल गया जिससे मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। सड़क हादसे में मिनी ट्रक में सवार कमल और विशाल की दर्दनाक मौत हो गई। घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
धुआं देने वाली गाड़ी, इलेक्ट्रिक कार व बाइक टॉय के लिए संपर्क करें: 9719 606011